राजेश सोनी | Navpravah.com
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा कल लोकसभा और विधानसभा चुनाव को एक साथ कराने की बात कही गई थी। राष्ट्रपति के इस अनुरोध के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भाजपा पर निशाना साधा है। पी चिंदम्बरम ने इसे एक और चुनावी जुमला करार दिया है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान संवैधानिक प्रावधानों के तहत ऐसा नहीं किया जा सकता है।
पुस्तक ‘स्पीकिंग ट्रुथ टू पावर’ के विमोचन के दौरान पी चिदंबरम ने कहा कि भारत का संविधान किसी भी सरकार को निश्चित कार्यकाल नहीं प्रदान करता है और जब तक उसमें संशोधन नहीं किया जाता है, तब तक कोई भी एक साथ चुनाव नहीं करा सकता।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी समय से राष्ट्र विधानसभा और लोकसभा चुनावों को एक साथ कराने की बात कह रहे हैं। उनका मानना है कि अगर ऐसा होता है तो देश का काफी पैसा बचेगा और ऊर्जा बचेगी। सरकार सिर्फ अगले पांच साल विकास कार्यों पर पूरे तरीके से ध्यान दे सकेगी।