इलाहाबाद में लॉ के छात्र की पीट-पीटकर हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कल गुस्साए छात्रों ने सिटी बस में आग लगा दी थी और प्रदर्शन भी किया था। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह का अपने ज़िले सुल्तानपुर के एक दबंग नेता और पूर्व विधायक चंद्रभद्र उर्फ सोनू सिंह से अच्छा रिश्ता था।
इलाहाबाद के एसएसपी का कहना है कि विजय शंकर की तलाश और उसके परिवार के लोगों से पूछताछ के लिए पुलिस की टीम सुल्तानपुर जाएगी और अगर ज़रूरत पड़ी, तो विजय के क़रीबी दबंग नेता सोनू सिंह से भी पूछताछ होगी। दिलीप कुमार सरोज की हत्या पर पूरा शहर ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ी हुई है। इस घटना के संबंध में हजारों यूजरों ने प्रतिक्रिया दी है। घटना से संबंधित सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को करीब 18 हजार लोगोें ने फेसबुक पर शेयर किया है।
डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने ‘इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट’ नाम से फेसबुक एकाउंट बनाया है। सोमवार रात तक यह अकाउंट कुल 9,863 लोगों द्वारा फॉलो किया जा रहा था। दिलीप की मौत के बाद इस घटना से संबंधित वीडियो फुटेज इस एकाउंट पर अपलोड किया गया। इस वीडियो को देखने के बाद आक्रोशित यूजरों ने धड़ाधड़ प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया।
बता दें कि शनिवार रात कटरा के एक रेस्तरां के बाहर मामूली कहासुनी के बाद विजय शंकर और उसके कुछ दोस्तों ने दिलीप सरोज को पीट-पीट कर मार डाला था। बात छोटी सी बात से शुरू हुई और बाद में मारपीट में बदल गई। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। वीडियो में दिख रहा है, उसे मार रहे लोग नशे में धुत हैं। वीडियो में वहां से गुजरता एक व्यक्ति रुकता भी है, जबकि अन्य इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज और इस घटना के वायरल हुए वीडियो के आधार पर मुख्य अभियुक्त के तौर पर विजय शंकर सिंह की पहचान की गई है, जो भारतीय रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत है। विजय शंकर सिंह अभी भी फरार है। पुलिस ने कालका होटल के मालिक अमित उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमित, विजय शंकर सिंह को पहले से जानता था और घटना के समय स्थल पर मौजूद था, लेकिन इस घटना की सूचना उसने पुलिस को नहीं दी थी।