सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
काला धन जब्त करने के लिए नोटबंदी की गई थी, पर उत्तर प्रदेश के कानपुर में तो एक बिल्डर के पास इतने पुराने नोट मिले हैं, जिनका उपयोग वह बिस्तर के तौर पर करता था। नोटबंदी के बाद पुराने नोटों की बड़ी बरामदगी की यह दूसरी घटना है। कानपुर के पहले मेरठ के एक बिल्डर से भी नोटों का जखीरा बरामद हुआ था।
NIA और यूपी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करके कानपुर के एक बिल्डर आनंद खत्री के ठिकानों पर कल छापा मारा और 96 करोड़ 62 लाख के पुराने नोट बरामद किये। NIA और यूपी पुलिस ने साथ मिलकर बिल्डर के ठिकानों पर छापेमारी की और उसके घर से पुराने नोटों के तीन बिस्तर बरामद किए हैं। इन नोटों के बिस्तरों का इस्तेमाल सोने के लिए किया जाता था।
कानपुर के एसएसपी एके मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद बिल्डर आनंद खत्री के घर छापा मारा गया था। नोटों की बरामदगी को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।