जानिए! ट्रंप की कार की खुबिया, लड़ाकू टेंक से भी ज्यादा मजबूत

सुरक्षा डेस्क. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आ रहे हैं. ट्रंप की यह यात्रा दो दिन की होगी. सोमवार 24 फरवरी को ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ अहमदाबाद पहुंचेंगे. 25 फरवरी तक चलने वाले अपने दौरे में ट्रंप अहमदाबाद, दिल्ली और आगरा भी जाएंगे. ट्रंप की सुरक्षा को लेकर काफी तैयारी की गई है. आइए जानते हैं ट्रंप की कार के बारे में. डोनाल्ड ट्रंप की कार- द बीस्ट, उनके सुरक्षा कमांडो- नेवी सील और सुरक्षा एजेंसी- सीआईए. ये सारे मिलकर एक ऐसा सुरक्षा घेरा तैयार करते हैं जिससे पार पाना लगभग नामुमकिन होता है.जिस कार से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप चलते हैं वो सड़क पर किसी बंकर से कम नहीं. तमाम एडवांस सुविधाओं और हथियारों से लैस ‘द बीस्ट’ आरामगाह है. ये जहां-जहां से गुज़रती है लोग एकटक देखते रह जाते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जहां जाते हैं, अपने विशेष सुरक्षा इंतजामों और खास लिमोजिन द बीस्ट के साथ जाते हैं. वो 14 गाड़ियां जो उनके अंदरूनी काफिले का जरूरी हिस्सा होती हैं. उनका वाकई कोई मुकाबला नहीं. अपनी इसी सुरक्षा के साथ वह 24-25 फरवरी को भारत का भी दौरा करेंगे. अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी को इस बीस्ट पर इतना भरोसा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जहां जाते हैं वो इसे उनकी खिदमत में वहां पेश कर देते हैं.

द बीस्ट में कुल मिलाकर ड्राइवर समेत 7 लोग बैठ सकते हैं. 8 इंच मोटे बुलेट प्रूफ दरवाजजे हैं. जिसकी वजह से इस कार पर बम का भी असर नहीं होता है. इसका ड्राइवर CIA का ट्रेंड सीक्रेट एजेंट होता है. उसके लिए सिर्फ 3 इंच खुलने वाला शीशा ही कार में है. जिससे वो बाहर मौजूद एजेंट से बात करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.