Motorola One Power की कीमत में दूसरी बार हुई कटौती, जानें नया प्राइस

टेक डेस्क। Motorola ने पिछले साल सितम्बर में One Power लॉन्च किया था। यह कंपनी का देश में पहला Android One पर आधारित फोन था। फोन को RS 15,999 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के कुछ महीनों बाद ही कंपनी ने हैंडसेट की कीमत में Rs 1000 की कटौती की थी। अब, ब्रांड ने डिवाइस पर एक और प्राइज कट की घोषणा की है। यह प्राइस कट Rs 2000 का किया गया है।

Motorola One Power अब Flipkart पर Rs 12,999 में उपलब्ध है। इस के साथ, एक्सिस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीद पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड यूजर्स को अतिरिक्त 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल रहा है। हैंडसेट को EMI पर खरीदने पर एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड यूजर्स को Rs 250 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

फीचर्स

Motorola One Power में 6।2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जाता है। फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन 4GB+64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.