वाशिंगटन। अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शानहान (56) ने इस्तीफा दे दिया है। अपने खिलाफ घरेलू हिंसा से जुड़ा मामला सामने आने के बाद शानहान ने यह निर्णय लिया। बतौर रक्षा मंत्री उनकी नियुक्ति पर मुहर के लिए जल्द ही सीनेट में सुनवाई होनी थी।
जेम्स मैटिस के अचानक इस्तीफे के बाद गत जनवरी में उन्हें कार्यवाहक रक्षा मंत्री बनाया गया था। शानहान के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार्क एस्पर को कार्यवाहक रक्षा मंत्री बनाए जाने की घोषणा की है। वह सोमवार को कार्यभार संभालेंगे।
शानहान ने कहा है कि निजी कारणों से उन्होंने पद छोड़ने का निर्णय लिया। वह नहीं चाहते कि उनके बच्चों के जख्म दोबारा ताजा हो।
अमेरिकी मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि संघीय जांच एजेंसी एफबीआइ शानहान और उनकी पूर्व पत्नी के बीच घरेलू हिंसा से जुड़े नौ साल पुराने मामले की जांच कर रही है। दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए थे। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि शानहान के नाबालिग बेटे ने 2011 में कथित तौर पर अपनी मां पर बेसबॉल बैट से हमला किया था।