फतेहपुर. उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार की दोपहर चांदपुर थाना इलाके के जहानाबाद मार्ग पर सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस और विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इसमें सात यात्रियों की मौत हो गई। जबकि करीब 35 लोग घायल हुए हैं। यह घटना बिलारी मोड़ पर हुई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया है। घायलों को कानपुर हैलट अस्पताल भेजा गया है। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है।
जहानाबाद जा रही थी बस
प्राइवेट बस बुधवार की दोपहर फतेहपुर से वाया अमौली होकर जहानाबाद जा रही थी। बस में करीब 50 लोग सवार थे। बस अमौली से पहले कौह मोड़ के पास पहुंची थी कि, अचानक सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक ड्राइवर केबिन में ही फंस गया। उसे केबिन काटकर बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद से अमौली सठिगवां रोड पूरी तरह से जाम लग गया।
सीएम ने समुचित इलाज के दिए निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में सात लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हादसे में घायल हुए लोगों के उपचार के लिए निर्देश दिया है।