न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
शुक्रवार को बड़े तालाब में मिली 9 माह की बच्ची की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस बच्ची की उसी की मां ने अपने प्रेमी के साथ हत्या कर तालाब में फेंकने का खुलासा हुआ है. हत्या के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ लापता है. बच्ची की हत्या करनेवाली मां सोनम और उसके प्रेमी की पुलिस ने पहचान कर ली है. साेनम तीन दिन पहले औबेदुल्लागंज से अपने प्रेमी के साथ बच्ची को लेकर गायब हो गई थी. महिला के पति की शिकायत पर औबेदुल्लागंज पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी.
तलैया पुलिस के मुताबिक फतेहगढ़ स्थित शीतलदास की बगिया के पास शुक्रवार सुबह करीब सवा दस बजे 9 महीने की बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया था. महिला ने गुरुवार शाम बच्ची को तालाब में फेंका था. बच्ची हाथ में काले कंगन, फ्राॅक, डायपर और पायल पहने हुई थी. बच्ची का एक दिन पुराना शव था. शिनाख्त और आरोपियों की तलाश में पुलिस दूसरे दिन में भी जुटी रही थी. इस बीच तलैया पुलिस को जानकारी मिली कि महिला और उसकी बच्ची 16 सितंबर को रेलवे कॉलोनी औबेदुल्लागंज से गायब है. महिला के लापता होने की शिकायत उसके पति जितेंद्र चौरसिया ने दर्ज कराई थी. महिला अपने प्रेमी शिवम के साथ भागी थी. इन्होंने बच्ची की हत्या की थी. बच्ची की शिनाख्त जितेंद्र ने की है.
पानी में फेंकने बाद वहीं खड़ी थी सोनम
सोनम रेतघाट पर तालाब की रेलिंग के पास खड़ी हुई थी. इस दौरान गोताखोरों ने उससे पूछा भी कि वह यहां कैसे खड़ी है. वह उस वक्त रो रही थी. गोताखोरों ने उससे पूछा कि वह क्योंं रो रही है तब उसने बताया कि उसकी पति से लड़ाई हो गई है. उसने अपने पति का नाम शिवम बताया था. उस वक्त उसके साथ बच्ची नहीं थी. सोनम ने बताया था कि वह पति का इंतजार कर रही है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बच्ची की हत्या के बाद वह यहां से भागने की फिराक में थी. इसके पूर्व ही उसने बच्ची को तालाब में फेंका होगा. इसके बाद शिवम भी वहां पहुंच गया, उसने बताया कि वह उसका पति है.
सोशल मीडिया पर किया वायरल
तालाब में बच्ची का शव मिलने पर उसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. इसके बाद रायसेन के किसी व्यक्ति ने संबधित महिला के बारे में जानकारी ली. इसके बाद पता चला कि वह घर से लापता है. पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क किया फिर पति जितेंद्र ने घटनाक्रम बताया. जानकारी मिलने पर परिजन भोपाल पहुंचे और बच्ची की शिनाख्त की.