राजेश सोनी | Navpravah.com
यूपी के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने योग को विश्व भर में प्रसिद्ध करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के कारण योग को 80 से ज्यादा इस्लामिक देशों में प्रसिद्धि मिली है। उन्होंने आगे कहा कि इन इस्लामिक देशों में लोग योग के सूर्य नमस्कार जैसे आसनों को करते हैं। उन्होंने यह बात गोरखपुर में कहीं है।
उन्होंने योग को लेकर पाकिस्तान पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसे कट्टर मानसिकता वाले देश अपने रवैये में बदलाव नहीं लाना चाहते हैं। परिवहन मंत्री ने आगे कहा कि पीएम मोदी देश को विकास की तरफ ले जा रहे हैं और इसी वजह से लोग उनकी इज्जत भी करते हैं। वहीं उन्होंने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि इनलोगों ने पिछले 15 सालों में राज्य में कोई विकास कार्य नहीं किया है।
उन्होंने आगे कहा कि मायावती और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के विकास के लिए काम करना चाहिए। वह सब फालतू में अपनी ऊर्जा बर्बाद कर रहे हैं। सिंह ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार भविष्य में 18 बस स्टैंड तैयार करने जा रही है। इन सभी बस स्टैंडों पर खाने, सिनेमा, रहने और शॉपिंग करने समेत सभी अत्याधिनुक सुविधाएं होगी।