फिल्म ‘पैडमैन’ ने पिछले चार दिन में कुल 45.92 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ 26 लाख रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन 13.68 करोड़, तीसरे दिन 16 करोड़ 11 लाख रुपए और चौथे दिन फिल्म ने 5.87 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
दर्शक फिल्म में अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म ‘पैडमैन’ के निर्देशक आर. बाल्कि हैं। पैडमैन को भारत में 2750 स्क्रीन्स पर तो वहीं अन्य देशों में 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म पैडमैन दूसरे हफ्ते में अच्छी कमाई कर सकती है।
फिलहाल वर्ड वाइड रिलीज के बाद भी फिल्म पैडमैन को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। पाकिस्तान में फिल्म को परंपरा से जोड़ दिया गया और उनकी संस्कृति को ठेस पहुंचने की आशंका के चलते फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया गया।
अब अगले हफ्ते मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘अय्यारी’ भी रिलीज हो रही है, इसलिए फिल्म के बिजनेस पर प्रभाव पड़ सकता है। पहले ‘अय्यारी’ 9 फरवरी को रिलीज होने वाली थीं, लेकिन फिल्म ‘अय्यारी’ के निर्माताओं ने मेगाक्लैश से बचने के लिए फिल्म की रिलीज 16 फरवरी कर दिया था।