राजेश सोनी | Navpravah.com
मनी लॉन्डरिंग केस में राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती की मुश्किलें कम होते नजर नहीं आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्डरिंग मामले में मीसा भारती के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में आज दूसरा आरोप पत्र दाखिल किया है। मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ दोनों दाखिल आरोप पत्रों पर 5 फरवरी को विचार किया जाएगा। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले महीने की 23 दिसंबर को मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ पहला आरोप पत्र दाखिल किया था।
पीछे साल प्रवर्तन निदेशालय ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके विजबासन स्थित फार्म हाउस को अटैच कर चुकी है। यह फार्म हाउस मीसा और उनके पति शैलेश कुमार का है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष जब प्रवर्तन निदेशालय ने मीसा भारती से पूछताछ की थी, तब उनके जवाबों से प्रवर्तन निदेशालय संतुष्ट नहीं हुआ था। यह फार्म हाउस मीसा भारती और उनके पति ने शैल कंपनियों से अर्जित पैसों से ख़रीदा था। इन शैल कंपनियों से मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार ने 1 करोड़ 20 लाख रुपयों की मोटी कमाई की थी और इसी अवैध तरीके से कमाए गए धन से यह फार्म हाउस ख़रीदा गया था। इन शैल कंपनियों से पैसा 2008 -2009 के बीच आया था, तब लालू यादव देश के रेलवे मिनिस्टर थे। अब इस जांच की आंच लालू यादव तक पहुँच सकती है और इस दिशा में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय अपनी जांच आगे बढ़ रहे हैं।