राजेश सोनी | Navpravah.com
कल जैसे ही लालू यादव जेल पहुंचे, वे जेल का माहौल देखकर घबरा गए। लालू ने जैसे ही जेल की कालकोठरी देखी, वैसे ही सीने में दर्द की शिकायत शुरू हो गई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने डॉक्टरों से लालू यादव की जांच करवाई। अब लालू यादव की पहचान जेल में कैदी नंबर 3351 के तौर पर होगी। कल लालू यादव जेल का खाना देखकर घबरा से गए थे, उन्होंने जेल प्रशासन से लिट्टी चोखा खाने की मांग की थी। बाद में जेल प्रशासन ने उनकी इस मांग को ख़ारिज कर दिया और उन्हें आम कैदियों की तरह जेल का खाना खाना पड़ा।
रांची की विशेष सीबीआई अदालत पेशी पर पहुंचे लालू यादव का नाम जब पुकारा गया, तो तब उन्होंने कटघरे में हाथ ऊपर कर अपनी हाजिरी दर्ज करवाई। सीबीआई की विशेष अदालत के जज ने चारा घोटाले में लालू यादव को दोषी करार दिया, तो लालू कुछ समय के लिए कटघरे में सन्न रह गए। लालू यादव के मुँह से निकला, यह तो गजबे है जगनाथ मिश्रा को छोड़ दिया और हमका सजा सुना दिया।
चारा घोटाले के मामले में कल सीबीआई की एक विशेष अदालत दोपहर 3 बजे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद समेत 16 लोगों को सजा सुनाई थी। सजा सुनाने के बाद कोर्ट ने इन सभी दोषियों को नसीहत देते हुए कहा कि आप सबको जेल में जाकर शांतिपूर्वक आत्मचिंतन करना चाहिए। लालू प्रसाद समेत सभी 16 दोषियों को झारखंड के बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि लालू यादव पर सजा का ऐलान 3 जनवरी को होगा, तब तक वे जेल में ही रहेंगे। कोर्ट ने पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा समेत 6 लोगों को रिहा कर दिया था। रघुवंश प्रसाद ने मीडिया से कहा कि जगन्नाथ मिश्रा को बेल और लालू को जेल क्यों।