सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
जम्मू-कश्मीर में LOC के पास राजौरी सेक्टर में शुक्रवार को भारतीय सेना के एक मेजर समेत 4 जवान पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हो गए, जबकि एक जवान गंभीर रुप से घायल है।
पाकिस्तान की तरफ से किए गए इस हमले में सेना के मेजर प्रफुल्ल अम्बादास, लांस नायक गुरमेल सिंह, लांस नायक कुलदीप सिंह और जवान परगट सिंह शहीद हुए हैं। थल सेना ने कहा है कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है, लेकिन शहीदों के घर मातम पसरा हुआ है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
शहीद मेजर प्रफुल्ल अम्बादास की मां ने रोते हुए कहा, मेरे बेटे ने वादा किया था कि वह अगले साल हमसे मिलने के लिए आएगा, लेकिन हमारे लिए वो अगला साल अब कभी नहीं आएगा। वहीं करनाल के रंबा गांव के रहने वाले शहीद परगट सिंह के परिवार ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कड़ा क़दम उठाने की मांग की है, परगट सिंह के परिवार में उनके बूढ़े मा-बाप, पत्नी और 5 साल का बेटा है। इस बीच कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के छांगड़ी में सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने आतंकियों की तलाश में घर-घर तलाशी ली और छापेमारी की।