कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने कहा आतंकी हैं RSS और BJP वाले, भाजपा ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सिद्धारमैया ने पीएम मोदी पर बोला हमला

राजेश सोनी | Navpravah.com   

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भाजपा और आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस हिन्दू आतंकवादी हैं। वहीं भाजपा ने भी सिद्धरमैया और कांग्रेस पर निशाना साधने में देरी नहीं की। उन्होंने कांग्रेस को अलगाववादियों और आतंकियों का समर्थन करने वाली पार्टी बताया है। 

बता दें कि सिद्धरमैया ने भाजपा और आरएसएस नेताओं को हिन्दू आतंकवादी बताया था। सिद्धरमैया ने मैसूर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं भी हिन्दू है पर मैं मानवतावादी हिन्दू हूँ और आरएसएस और भाजपा वाले मानवता में विश्वास नहीं करने वाले हिन्दू हैं। यह हम दोनों हिन्दुओं में फर्क है।   

भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने सिद्धरमैया को गैरज़िम्मेदार व्यक्ति बताते हुए कहा कि सिद्धरमैया आज अटल बिहारी द्वारा बनाई गई पार्टी को आतंकवादी बता रहे हैं। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि आज जो भी कश्मीर में आतंकवाद पसरा हुआ है, उसकी जिम्मेदार सिर्फ कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस ने खालिस्तान समर्थकों का भी साथ दिया था, जिसके कारण हमारे देश ने कई अफसर, सैनिक,नेता और प्रधानमंत्री तक को अपने प्राण खोने पड़े थे। सिद्धरमैया आरएसएस और भाजपा को आतंकवादी कहकर इस साल कर्नाटक में होने वाले चुनाव का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं और इसका राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.