नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हॉस्टल फीस वृद्धि को लेकर चल रहा छात्रों के विरोध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच JNU प्रशासन ने एक बड़ी कर्रवाई की है। JNU प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 6 छात्रों को निष्कासित कर दिया है। JNU प्रशासन को ओर से जारी नोटिस के अनुसार, इन 6 छात्रों को गुंडागर्दी करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से कॉलेज से बेदखल किया जा रहा है।
JNU प्रशासन के अनुसार CCTV फुटेज के आधार पर उन 6 छात्रों की पहचान की गई है, जो वीसी ऑफिस के घेराव और तोड़फोड़ में शामिल हैं। दूसरी ओर JNU छात्र संघ, JNUSU ने इसे प्रतिशोध में उठाया गया कदम बताया है और छात्रों के समर्थन में अपना स्टेटमेंट जारी किया है।
अपने निष्कासन पत्र में यूनिवर्सिटी ने छात्रों को हॉस्टल छोड़ने और मेस का बकाया जमा करने का निर्देश दिया है। नोटिस के अनुसार जहां कुछ छात्रों को आज हॉस्टल खाली करने को कहा गया है, वहीं कुछ छात्रों को 24 दिसंबर व कुछ को 26 दिसंबर को कमरा खाली करने को कहा गया है। गौतम शर्मा और मणिकांत पटेल को आज तत्काल प्रभाव से हॉस्टल रूम खाली करने को कहा गया है। जबकि अधिराज नायर को 24 दिसंबर को कमरा छोड़ने का निर्देश दिया गया है। वहीं प्रतीक कुटे और शशिकांत त्रिपाठी, 26 दिसंबर को हॉस्टल छोड़ेंगे।