नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था को लेकर PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज अहम बैठक होनी है। बताया जा रहा है पीएम मोदी की अगुवाई में होने वाली इस बैठक में अर्थव्यवस्था में रफ्तार देने के उपायों पर चर्चा होगी। माना जा रहा है मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है।
आपको बता दें कि भारतीय Economy को 5 Trillion डॉलर तक पहुंचाने के लिए मोदी सरकार एक्टिव हो गई है जिसके चलते PM मोदी ने शनिवार को Council of Ministers के साथ बैठक की थी।
PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को यानी आज होने वाली बैठक में इकोनॉमी में रफ्तार के उपायों पर चर्चा होगी। इस बैठक में वित्त मंत्री और गृह मंत्री शामिल होंगे इसमें नितिन गडकरी और पीयूष गोयल भी शामिल होंगे।
बता दें कि जून में Investment & Growth कमिटी बनाई गई थी। मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में 2021 की जनगणना प्रस्ताव पर चर्चा संभव है। इसके अलावा टूरिज्म के लिए स्वदेश दर्शन स्कीम को मंजूरी संभव है। इस बैठक में Arms (amendment) Bill 2019 को भी मंजूरी मिल सकती है।