वर्ल्ड डेस्क। Australia के कई राज्यों में इन दिनों जंगलों में लगी भीषण आग से झुलस रहा है। इस भीषण आग की घटनाओं में दो दमकल कर्मियों की मौत भी हो गई और कई घर भी तबाह हुए हैं। वहीं इस बीच वहां के PM Scott Morrison लोगों के निशाने पर आ गए। दरअसल लोगों की शिकायत है कि इस मुश्किल में वह अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर घूमने जाने के लिए हवाई चले गए। वहीं अपनी इस हरकत में PM मॉरिसन ने रविवार को माफी मांगी।
राष्ट्रीय आपदा के समय PM Scott Morrison के देश में ना होने पर मचे बबाल के बीच मॉरिसन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ तय समय से पहले ही छुट्टियों से लौट आएं। वह शनिवार रात यहां पहुंचे और रविवार सुबह ‘सिडनी में रूरल फायर सर्विस’ मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मुझे यकीन है Australiaई समझदार हैं और वह यह समझेंगे कि आप अपने बच्चों से किए वादे पूरे करने की कोशिश करते हैं।
PM Scott Morrison ने कहा, लेकिन एक PM के तौर पर आपकी और जिम्मेदारियां भी होती हैं और मैं उसे स्वीकार करता हूं और मैं आलोचना भी स्वीकार करता हूं।’ उन्होंने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है बल्कि एक-दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार करने का समय है।
उन्होंने कहा, मैं एक प्रशिक्षित दमकल कर्मी नहीं हैं, लेकिन मुझे इस बात से सुकून मिलता है कि Australia के लोग मेरा यहां आना पसंद करेंगे। मैं उनके साथ यहां हूं, क्योंकि वे इस भयावह समय का सामना कर रहे हैं।