J&K: नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के विधायक ने विधानसभा में लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के एक विधायक ने शनिवार को पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। एनसी विधायक ने यह नारा तब लगाया, जब सदन में जम्मू शहर के सुंजवान सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर बहस चल रही थी। जब उनसे इस बारे में मीडिया ने सवाल किया, तो विधायक अकबर लोन ने कहा, ‘हां मैंने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, मैंने ये सदन में कहा, मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी को भी दिक्कत होनी चाहिए।’

एनसी प्रवक्ता जुनैद मट्ट ने तत्काल ट्वीट कर मामले को संभालने की कोशिश करते हुए कहा, “जेकेएनसी के आदरणीय अध्यक्ष ने कहा है कि एनसी विधायक को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह उस पार्टी से आते हैं, जिसने द्विराष्ट्र के सिद्धांत को खारिज किया था और अपने कार्यकाल के प्रारंभ में अल्लाह का नाम लेकर लिए गए शपथ को भी याद रखना चाहिए।”

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आतंकवादी घटना पर दुख जताते हुए कहा, “सुंजवान में आज हुए आतंकी हमले से काफी व्यथित हूं, मेरी संवेदनाए घायलों और उनके परिजनों के साथ हैं।” जम्मू-कश्मीर में आज सुबह जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने जम्मू शहर के सुंजवान में स्थित सेना के एक शिविर पर हमला कर दिया, जिसमें सेना के तीन कर्मी और एक सैन्यकर्मी की बेटी घायल हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.