जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हुई और 2 हुए घायल

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से आज  भारी गोलाबारी में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी है और वहीं दो बच्चियां घायल हुई हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह करीब पौने आठ बजे बिम्बर गली में संघर्ष विराम उल्लंघन शुरू किया था।
पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने ट्वीट किया कि, पुंछ के बालाकोट सेक्टर में सीमा पार से एलओसी के निकट गोलाबारी के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये हैं और उन्हें उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में एक गोला मोहम्मद रमज़ान के घर पर आकर गिरा, जिसकी वजह से रमज़ान उनकी पत्नी और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई, मृतकों की पहचान चौधरी मोहम्मद रमज़ान, 38 वर्षीय मलका बी, 13 वर्षीय फ़ैज़ान, 9 साल के रिज़वान और मेहरीन की रूप की गई है, वहीं इस फायरिंग में रमज़ान की दो बेटियां घायल भी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.