IPS ओम प्रकाश सिंह बने उत्‍तर प्रदेश के नए DGP

ips om prakash singh

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने आज प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने 31 दिसंबर को ही सेवानिवृत्त हो चुके सुलखान सिंह का स्थान लिया है। 

ओम प्रकाश सिंह 1983 बैच के आईपीएस हैं। इससे पहले केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक थे। केन्द्र से उन्हें कार्यमुक्त करने में काफी समय लगने के कारण वह पदभार ग्रहण नहीं कर सके थे। सेंट जेवियर्स कॉलेज, नेशनल डिफेंस कॉलेज और दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुके सिंह आपदा प्रबन्धन में एमबीए के साथ-साथ एम.फिल डिग्रीधारी हैं। वह पूर्व में उत्तर प्रदेश तथा केन्द्र सरकार में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।

आपदा राहत बल के महानिदेशक के तौर पर सिंह ने जम्मू-कश्मीर में आयी बाढ़, नेपाल में आये विनाशकारी भूकम्प, हुदहुद तूफान तथा चेन्नई के शहरी इलाकों में आयी बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिये सराहनीय कार्य किये थे। ओपी सिंह का कार्यकाल ढाई साल का होगा, कहा जा रहा है कि वरिष्ठता में वह सबसे लंबे कार्यकाल वाले 7वें नंबर पर हैं। अभी ओपी सिंह डीजीपी का चार्ज नहीं लिये थे, तब तक एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार के पास था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.