बिजनेस डेस्क. सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को आगाह किया है कि आप अपने Smartphone को चार्ज में लगाने से पहले सावधान हो जाइए, नहीं तो आप Online fraud के शिकार हो सकते हैं।
SBI ने अपने ग्राहकों को इस खतरनाक Cyber Crime के बारे में आगाह करते हुए ट्वीट किया और कहा, USB चार्जिंग केबल के माध्यम से हैकर्स आपके Smartphone को कंट्रोल कर सकते हैं और आप ऑनलाइन ठगी के शिकार हो जाएंगे। आप भी सोच रहे होंगे कि ये कैसे संभव हो सकता है।
आपको बता दें कि Cyber Crime करने वाले हैकर्स चार्जिंग स्टेशन्स जैसे की मेट्रो या ट्रेन में उपलब्ध USB शॉकेट, कार के चार्जिंग पोर्ट समेत पब्लिक प्लेस पर उपलब्ध चार्जिंग पोर्ट आदि पर ऑटो डाटा ट्रांसफर डिवाइस फिट कर देते हैं। ये डिवाइस बाजार में उपलब्ध हैं। इन डिवाइस की मदद से आपके Smartphone का डाटा हैकर्स द्वारा लोकेट किए गए सर्वर में स्टोर होता है।
जैसे ही आप अपने Smartphone को इन चार्जिंग स्टेशन पर लगाते है, आपके Smartphone में मौजूद आपकी निजी जानकारियों को हैकर्स इन ऑटो डाटा ट्रांसफर डिवाइस के माध्यम से स्टोर कर लेते हैं। आपकी निजी जानकारियों में आपके बैंक की जानकारियां भी शामिल हो सकती हैं। आपकी निजी जानकारियों की मदद से वो आपके मोबाइल में लगे SIM कार्ड को भी क्लोन कर सकते हैं और SIM Swap को अंजाम देते हुए आकउंट को खाली कर सकते हैं।