टेक डेस्क. Smartphone की सबसे बड़ी कमी ये होती है कि इसमें इंटरनल मेमोरी और कम RAM दी जाती है। इसकी वजह से यूजर्स को फोन Hang होने की समस्या का सामना करना पड़ता है। 4G और हाई एंड टेक्नोलॉजी के दौर में यूजर ऐप भी डाउनलोड करते हैं तो उनके फोन की मेमोरी भर जाती है। ऐसे में हमें कुछ आसान टिप्स को फॉलो करना पड़ता है, ताकि Smartphone की मेमोरी भरे ना और फोन में Hang होने की समस्या दूर हो जाए।
Smartphone के ऐप्स के साथ कई Cache फाइल्स फोन की इंटरनल मेमोरी में स्टोर होती रहती हैं। इन Cache फाइल्स को क्लियर करने के लिए Smartphone की सेटिंग्स में जाएं। उसके बाद स्टोरेज ऑप्शन में जाकर इसे क्लियर कर लें।
Smartphone में कई ऐसे ऐप्स भी होते हैं, जिनका बहुत कम इस्तेमाल करते हैं। इस तरह के ऐप्स को अपने फोन से डिलीट कर दें। ऐसे में इन ऐप्स को अनइंस्टॉल या डिलीट करने से फोन की इंटरनल स्टोरेज तो बढ़ेगी ही, साथ ही साथ फोन के RAM के परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी।
कई सोशल मीडिया ऐप्स लाइट वर्जन में उपलब्ध हैं, आप चाहें तो मेन वर्जन की जगह इन ऐप्स के लाइट वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं। लाइट वर्जन में आपको वही ऐप कम स्पेस के साथ उपलब्ध होता है। उन यूजर्स के लिए लाइट वर्जन वाले ऐप्स एक बेहतर विकल्प होते हैं, जो कम RAM और स्टोरेज वाले Smartphone इस्तेमाल करते हैं।
कम इंटरनल मेमोरी वाले Smartphone के लिए एक्सटर्नल स्टोरेज काफी महत्वपूर्ण होता है। एक्सटर्नल मेमोरी में आप अपने फोटोज वीडियोज जैसे फाइल्स को स्टोर कर सकते हैं और फोन की इंटरनल स्टोरेज खाली रहती है। जिसकी वजह से फोन Hang नहीं होता है।