World Desk. Sudan की एक अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में देश के पूर्व राष्ट्रपति Omar al-Bashir को दोषी मानते हुए दो साल कैद की सजा सुनाई है। जानकारी के मुताबिक, Omar al-Bashir कई आपराधिक मामले चल रहे हैं जिनमें से पहले में यह सजा सुनाई गई है। बशीर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में भी युद्ध अपराध एवं नरसंहारों के आरोपों में वांछित हैं। ये अपराध साल 2000 में हुए डारफूर संघर्ष से जुड़े हैं।
गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में Sudan में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति Omar al-Bashir को सेना ने पद से हटाकर हिरासत में ले लिया था। रक्षा मंत्री अवद इब्ने औफ ने बशीर की जगह अंतरिम सैन्य परिषद के दो साल के लिए शासन करने की बात कही थी।
इसके बाद Sudan में तीन महीने के लिए आपातकाल घोषित कर दिया गया था। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, अदालत का यह फैसला Omar al-Bashir के खिलाफ एक साल पहले शुरू हुए विद्रोह के बाद आया है।