तोहफे देकर गए सीएम, छीन ले गए अधिकारी

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
 
सीएम शिवराज सिंह चौहान 9 दिसंबर को एक कार्यक्रम में कुछ तोहफे देकर गये थे, लेकिन जैसे ही सीएम इस कार्यक्रम से वापस गये, कुछ अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीएम के दिये तोहफे छीन लिये।
 
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, 9 दिसंबर को मध्य प्रदेश के शिवपूरी में सहरिया सम्मेलन का आयोजन किया गया था, इस कार्यक्रम में सीएम गये थे। कार्यक्रम में सीएम ने आदिवासी बालिकाओं का ना सिर्फ सम्मान किया, बल्कि उन्हें 2100 रुपये, कपड़े और कुछ दूसरे गिफ्ट भी दिये थे।
 
शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। सीएम खुद को एमपी की बेटियों का ‘मामा’ भी कहते हैं। लेकिन इस कार्यक्रम के बाद गांव वालों ने कहा कि सीएम जैसे ही कार्यक्रम से वापस गये, अधिकारियों ने सारे गिफ़्ट ले लिये।
 
शिवपूरी के कलेक्टर ने कहा, सीएम ने बच्चियों को मात्र 100 रुपये दिये थे, ना कि 2100 रुपये। इसके अलावा गिफ्ट के तौर पर स्वेटर भी दिया गया था, लगता है गांव वालों को कार्यक्रम के बारे में समझने में कुछ भूल हुई है।
 
इधर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के घर के बाहर लिखे संदेश ‘मेरा परिवार गरीब है’ को मिटाया जा रहा है। वहाँ रह रहे आदिवासियों ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि सोमवार की रात को कई लोग आए थे और उन्होंने घरों के बाहर लिखे संदेश को न सिर्फ मिटाया, बल्कि उसके ऊपर सफेद रंग भी पोत दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.