अटल सरकार में गृह राज्‍यमंत्री रहे चिन्मयानंद बीजेपी के सदस्य नहीं- प्रवक्ता

लखनऊ . शाहजहांपुर में कानून की छात्रा के साथ दुष्कृत्य के आरोपों से घिरे पूर्व केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री स्‍वामी चिन्‍मयानंद से बीजेपी ने दूरी बना ली है। यूपी भाजपा के प्रवक्‍ता हरिश्‍चंद्र श्रीवास्‍तव का कहना है कि चिन्‍मयानंद बीजेपी के सदस्‍य नहीं हैं।

हालांकि उन्‍होंने यह नहीं बताया कि कब चिन्‍मयानंद की बीजेपी से सदस्‍यता खत्‍म की गई। उधर, रंगदारी मांगने के आरोपों में जेल में बंद पीड़‍ित छात्रा के लिए उसका मोबाइल मुसीबत का सबब बन गया है। भाजपा प्रवक्‍ता ने कहा कि चूंकि अब पार्टी के सभी दस्‍तावेज ऑनलाइन हो गए हैं, इसलिए वह यह नहीं बता सकते हैं कि चिन्‍मयानंद कब से भाजपा के सदस्‍य नहीं हैं।

पवार पर मुंबई बीजेपी का तंज, बहुत कुछ लाइफ में पहली बार ही होता

गौरतलब है कि चिन्‍मयानंद 13वीं लोकसभा के दौरान जौनपुर से सांसद चुने गये थे और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में गृह राज्‍यमंत्री बने थे। वह वर्ष-1991 में बदायूं और 1998 में मछलीशहर लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे। इस बीच छात्रा की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा है।

सीएम केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा प्रकरण

उन्‍होंने कहा कि बीजेपी नेता के खिलाफ साहस दिखाते हुए आवाज उठाने वाली बेटी को ही जेल भेजकर भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। आज देश की हर बेटी, बहन और मां भाजपा के इस शर्मनाक कृत्य से दुखी हैं। ‘बेटी बचाओ’ भी आख़िरकार एक जुमला ही साबित हुआ। इस पूरे विवाद के बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद 10 अक्‍टूबर को हरिद्वार में एक बैठक करने जा रहा है।

31 दिसंबर को रिटायर हो रहे रावत, नए सेनाध्यक्ष की रेस में सबसे आगे…

माना जा रहा है कि इस बैठक में चिन्‍मयानंद की बर्खास्‍तगी को लेकर कोई फैसला किया जा सकता है। परिषद ने कहा है कि उसके सदस्‍यों को योगी आदित्‍यनाथ को अपना उदाहरण मानना चाहिए न कि चिन्‍मयानंद को। मालूम हो कि चिन्‍मयानंद न्‍यायिक हिरासत में चल रहे हैं और तबीयत खराब होने के बाद उन्‍हें लखनऊ के एसजीपीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेजी गई छात्रा के लिए उसका मोबाइल फोन गले की फांस बन गया है। आरोपी छात्रा ने अभी तक एसआईटी को अपना फोन नहीं दिया है। चिन्‍मयानंद से 5 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के मामले में छात्रा का मोबाइल एक बड़ा सबूत माना जा रहा है। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने कहा है कि छात्रा ने पूछताछ में स्‍वीकार किया है कि उसने अपने एक साथी संजय सिंह को चिन्‍मयानंद को रंगदारी मांगने के लिए वॉट्सऐप पर मेसेज भेजने के लिए कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.