सीएम केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा प्रकरण

नई दिल्ली।। नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजनशिप यानी NRC को लेकर दिल्ली की राजनीति गर्म हो गई है। NRC पर झूठी अफवाहें फैलाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है।

बीजेपी नेता नीलकांत बख्शी और आप के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज की है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्धारित निदशानिर्देशों पर अफवाह फैला रहे हैं और झूठ प्रसारित कर रहे हैं। साथ ही कहा कि वह यूपी , बिहार, ओडिशा, राजस्थान के नागरिकों की घुसपैठियों के साथ तुलना कर रहे हैं।

FIR में कहा गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री उनके साथी NRC के बारे में मीडिया में जानबूझकर अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे न केवल NRC के बारे में जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है, बल्कि साथ ही शहर में कानून की व्यवस्था की भी समस्या खड़ी होने की संभावना है।

बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में NRC लागू होने को लेकर सवाल पर कहा था कि यदि ऐसा होता है तब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़कर जाना पड़ेगा। इस पर मनोज तिवारी ने पलटवार करते हुए केजरीवाल के ज्ञान पर सवाल उठाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.