राजेश सोनी | Navpravah.com
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आज विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया से मुलाकात की है। हार्दिक पटेल ने तोगड़िया से मुलाकात के बाद पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोला है। हार्दिक पटेल ने कहा कि मोदी और अमित शाह तोगड़िया के खिलाफ साजिश कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा तोगड़िया को राम मंदिर पर बोलने से रोक रही है। हार्दिक ने आगे कहा कि गुजरात पुलिस और प्रशासन लोगों के संवैधानिक हक को छीनने की कोशिश कर रही है और यह बेहद दुखद है। मैं प्रवीण तोगड़िया के साथ हूँ, भले ही हमारे मत अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन मन हमारे एक ही हैं।
आगे उन्होंने कहा कि आरएसएस विश्व हिंदू परिषद के चयन प्रक्रिया में दखल अंदाजी कर रहा है। आरएसएस प्रवीण भाई के खिलाफ है और इसी वजह से वह खतरे में हैं। वहीं गुजरात के पूर्व डीजी बंजारा ने आज अस्पताल जाकर तोगड़िया से मुलाकात की। तोगड़िया से हार्दिक के मुलाकात के बाद यह तस्वीर साफ़ हो रही है कि राजनीति में दुश्मन के दुश्मन दोस्त हो जाते हैं।
विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया की सोमवार को लापता होने की खबर आई थी, जिसके 12 घंटे के बाद वे अहमदबाद के एक अस्पताल में बेहोशी के हालत में मिले। होश में आने के बाद आज प्रवीण तोगड़िया ने भावुक अवस्था में प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने सीधे-सीधे केंद्र के मोदी सरकार पर हमला बोला है। तोगड़िया ने कहा कि वह हिन्दुओं की ओर से प्रमुखता से आवाज उठा रहे हैं, इसलिए कुछ वक़्त से उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।