एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
केरल के कथित लव जिहाद मामले में सर्वोच्च न्यायालय में आज हदिया ने एफिडेविट दायर की है। हदिया द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में दायर एफिडेविट में कहा गया है कि मैं अब मुस्लिम हूँ और मुस्लिम ही रहना चाहती हूँ। हदिया ने आगे अपने एफिडेविट में कहा कि मैं अपने पति सफी जहान की पत्नी रहना चाहती हूँ।
बता दें कि अखिला अशोका से हदिया बनने के मामले में हदिया की पेशी पिछले वर्ष सर्वोच्च न्यायालय में नवंबर महीने में हुई थी। हदिया ने सर्वोच्च न्यायालय के जज से कहा था कि मैं अपनी आजादी चाहती हूँ। मेरा पति मेरी देखभाल करने में सक्षम है। पति के साथ रहकर मैं अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती हूँ। इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने हदिया को पढ़ाई पूरी करने के लिए तमिलनाडु के सलेम भेजने का आदेश दिया था। वहीं सर्वोच्च न्यायालय ने केरल पुलिस को हदिया की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था।
हदिया के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि सत्या सारणी नामक संस्था युवाओं में कट्टरपंथी विचारधारा डालकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहा है। शफीन जहां फेसबुक के जरिए लोगों से संपर्क करता है, वहीं उनका धर्म परिवर्तित भी कराता है। इस मामले की जांच कर रही एनआईए ने भी कहा कि सत्या सारणी संस्था युवाओं को बरगलाने का काम कर रही है।