बहुचर्चित पीएनबी घोटाले से इनदिनों सनसनी मची हुई है। ऐसे में इस घोटाले में शामिल मेहुल चौकसी और नीरव मोदी से जुड़े ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। सीबीआई द्वारा दी गई रिपोर्ट में मेहुल चौकसी की कंपनियों के डायरेक्टर्स के नाम भी शामिल किए गए हैं और उनके नाम एफआईआर भी दर्ज किए हैं, लेकिन गौर करनेवाली बात यह है कि इस कंपनी के डायरेक्टर आम आदमी हैं।
आम आदमी हैं डायरेक्टर्स-
दरअसल, मेहुल चौकसी के डायरेक्टर्स मुंबई के चाल में या 1 बीएचके के पुराने मकान में रहते हैं।कंपनी के डायरेक्टर्स बेहद ही साधारण इंसान और छोटे-मोटे रिटेल निवेशक हैं। इन्हें बहला फुसलाकर गिली इंडिया लिमिटेड, नक्षत्र ब्रैंड लिमिटेड और गीतांजलि जेम्स कंपनी में ऑन पेपर टॉप मेंबर बनाया है।
डायरेक्टर्स का जीवन हुआ तहस नहस-
इसी कड़ी में मुंबई के दहिसर इलाके में रहनेवाले निवासी मिहिर जोशी का भी नाम इस एफआईआर में दर्ज है। मिहिर गिली इंडिया के डायरेक्टर हैं। इस एफआईआर के तहत उनके पते पर एक रूम-किचन सेट वाला घर रजिस्टर्ड है, जिसे वह किराये पर उठाकर पास के ही एक फ्लैट में रहने लगे।जोशी के किरायेदार जमना प्रसाद के अनुसार, पुलिस की टीम पिछले हफ्ते ही यहां आई थी। हम 7 हजार रुपए किराया देते हैं, लेकिन मिहिर जोशी से हमारी कभी मुलाकात नहीं हुई। कभी उनके पिता किराया लेने आते हैं और कभी हम उनके घर जाते हैं। पता हो कि बैंक स्कैम के उजागर होने के बाद से ही सीबीआई और ईडी के अधिकारी पूछताछ के लिए इन डायरेक्टर्स के घर जाते हैं। इस घोटाले से इनका जीवन तहस नहस हो गया है। सरकारी नियमों के अनुसार, सभी कंपनियों को अपने डायरेक्टर्स के आवासीय पता और उनसे संबंधित जानकारियां देना जरूरी है ।
पंजाब नेशनल बैंक का गीतांजलि ग्रुप के नक्षत्र ब्रांड, गिली इंडिया पर कुल 1045.88 करोड़ रुपए का बकाया है। पीएनबी ने कुछ समय पहले ही गीतांजलि जेम्स से 645.12 करोड़, गिली इंडिया से 187.52 करोड़, नक्षत्र ब्रांड से 110 करोड़ और एसमी ज्वैलरी से 103.24 करोड़ रुपए की डिमांड की थी।