बिजनेस डेस्क. धनतेरस को नजदीक देख मंगलवार को सोने की कीमतों में उछाल देखा गया। बताया जा रहा है मांग बढ़ने की वजह से मंगलवार को सोने की कीमतों में 50 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया और इसकी कीमतें 38,810 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि 24 कैरट हाजिर सोने के मांग में तेजी आने से मंगलवार को इसकी कीमत में 50 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
उन्होंने कहा कि धनतेरस के त्योहार से पहले सोने के आभूषणों की खपत बढ़ने का अनुमान है। सोमवार को सोना 38,760 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमतों में भी मंगलवार को बढ़त देखी गई। दिल्ली में सोने की कीमत 160 रुपये की बढ़त के साथ 46,690 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। पिछले कारोबार के दौरान यह 46,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
अगर आप धनतेरस पर गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें। जैसे आपको शुद्धता और हॉलमार्क चेक करना नहीं भूलना चाहिए। गोल्ड खरीदते वक्त आपको पता होना चाहिए कि इसे खरीदने के बाद से ही आपके खर्चे खत्म नहीं हो जाते बल्कि आपको इससे ज्वैलरी बनवाने के लिए मेकिंग चार्ज भी देना होगा। उसके अलावा अगर आप गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम निवेश के लिए बेहतर ऑप्शन है।