टेक डेस्क। Samsung Galaxy A80 को भारतीय मार्केट में इसी वर्ष जुलाई में 47,990 रुपये में Launch किया गया था। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन था जो रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया था।
अब इस फोन की कीमत को 8,000 रुपये कम कर दिया गया है। अब इसे 47,990 रुपये के बजाय 39,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। नई कीमत के साथ इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट कर दिया गया है। इसे ऑफलाइन चैनल्स के जरिए भी खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy A80 के फीचर्स
यह फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करता है। फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड न्यू इनफिनिटी डिस्प्ले मौजूद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दी गई है। वहीं, 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है।
यह फोन माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3700 एमएएच की बैटरी उपलब्ध कराई गई है। यह 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।