बिजनेस डेस्क. सोमवार को सोने की कीमत में भारी उछाल दर्ज हुआ है। HDFC securities के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत में 460 रुपये की उछाल दर्ज हुई। इस उछाल से सोने का भाव 38,860 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
HDFC securities के अनुसार, डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर होने और क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी बढ़त के कारण सोने में यह तेजी देखी गई है। इन दोनों स्थितियों से सोना सेफ हैवन के रूप में मजबूत हुआ है।
सर्राफा बाजार में 24 कैरट सोने में भी बढ़त दर्ज हुई है। इस सोने का भाव 460 रुपये की तेजी के साथ अब 38,860 रुपये 10 ग्राम हो गया है। गौरतलब है कि शनिवार को सोना 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने के साथ ही चांदी की कीमत में भी उछाल देखने को मिला है। चांदी में आज 1,096 रुपये का उछाल आया है, जिससे एक किलो चांदी की कीमत 47,957 रुपये हो गई है।
HDFC securities के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने बताया कि सोमवार को क्रूड ऑयल की उच्च कीमतों के कारण भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले 68 पैसे की गिरावट के साथ 71.60 पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक स्तर की बात करें, तो सोमवार को सोना न्यूयॉर्क में 1,504 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.87 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।