वर्ल्ड डेस्क. जापान में शक्तिशाली तूफान से यहां का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। इसके चलते पूर्वी जापान के बड़े हिस्से में विद्युत आपूर्ति बाधित है। यहां करीब 80 हजार घर अंधेरे में डुब चुके हैं।
मौसम विभाग ने सोमवार को चिबा में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी किया है। भूस्खलन की आशंका को देख्ते हुए करीब 50 हजार लोगों को घर छोड़ने का आदेश दिया गया है। जबकि स्थानीय अधिकारियों ने भूस्खलन के जोखिम के कारण 46,300 लोगों को गैर-अनिवार्य निकासी आदेश जारी किए।
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और तूफान के कारण हजारों लोग अपने घरों से पलायन कर गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है, लेकिर बारिश के कारण लोगों तक राहत पहुंचाने में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस तुफान में दो लोगों की जान ले ली है। तीन बुजुर्गों की हीटस्टोक के कारण मौत हो गई है।