बिजनेस डेस्क। सोने के भाव हर रोज एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। आज गुरुवार को सोना फिर सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। All India Sarafa Association के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज सोने का भाव 38,000 पार चला गया है। सोने में आज 550 रुपये की तेजी आई, जिससे इसका भाव 38,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
कारोबारियों के अनुसार, घरेलू आर्थिक परिस्थितियों और यूएस-चाइना ट्रेड वार को देखते हुए निवेशक एक सेफ-हैवन के तौर पर लगातार सोने में निवेश कर रहे हैं। सोने के साथ ही चांदी में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। चांदी का भाव आज 44,000 पार चला गया है।
चांदी में आज 630 रुपये की तेजी आई जिससे इसके भाव 44,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से दाम में यह तेजी आई है। वैश्विक स्तर की बात करें, तो आज सोना गिरावट के साथ 1,497.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं चांदी 17.16 डॉलर प्रति औंस पर रही।
All India Sarafa Association के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज 99.9 फीसद शुद्धता वाला सोना 550 रुपये की बढ़त के साथ 38,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना भी 550 रुपये की ही बढ़त के साथ 38,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, गिन्नी सोने की कीमत में आज 700 रुपये की तेजी आई और इसके भाव 28,500 रुपये प्रति 8 ग्राम पर आ गए। उधर चांदी की बात करें, तो चांदी के भाव में आज गुरुवार को 630 रुपये की तेजी दिखाई दी, जिससे इसका भाव 44,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।