IndiGo ने की नई फ्लाइट की घोषणा, जानें शुरुआती किराया

बिजनेस डेस्क. एयरलाइन कंपनी IndiGo ने नई फ्लाइट की घोषणा की है। IndiGo ने सिलचर को अपने 57वें घरेलू और 76वें ओवरआल डेस्टिनेशन बताया है। एयरलाइन 20 सितंबर 2019 से कोलकाता-सिलचर रूट पर दो डेली नॉन-स्टॉप फ्लाइट संचालित करेगी, जिसका शुरुआती किराया 2,418 रुपये है। ग्राहक एयरलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘हमने अपने यात्रियों के लिए पॉइंट-टू-पॉइंट कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक और कदम उठाया है।’ IndiGo के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बोउलर ने कहा कि सिलचर के साथ सीधी कनेक्टिविटी से यात्रा में आसानी होगी और इसकी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध और विविधतापूर्ण संस्कृति के लिए पर्यटकों को एक अनूठा अनुभव मिलेगा।

पिछले हफ्ते IndiGo ने 25 अगस्त 2019 से शुरू होने वाली मुंबई-दुबई रूट पर चौथी सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की। एयरलाइन 22 अगस्त से दिल्ली-ढाका, मुंबई-सिंगापुर और मुंबई-बैंकॉक रूट पर डेली डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगी। जिस शुरुआती किराया 8,499 रुपये होगा। मौजूदा समय में IndiGo के पास 200 से अधिक विमानों का बेड़ा है और 1400 से अधिक दैनिक उड़ानें हैं।

फ्लाइट नंबर 6E 6558- 20 सितंबर से कोलकाता से सुबह 7:30 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 8:45 बजे सिलचर पहुंचेगी. शुरुआती किराया 2989

फ्लाइट नंबर 6E 0596 सिलचर से सुबह 9:15 बजे उड़ान भरेगी और कोलकाता सुबह 10:30 पर पहुंच जाएगी, इसका शुरुआती किराया 2418 रुपये है

6E 0596 दैनिक सिलचर 9:15 कोलकाता 10:30 20-सितंबर -19 रुपये। 2,418

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.