सिर्फ 2,899 रुपए में मिल रहा है Realme का ये 14 हजार वाला Smartphone, जानें ऑफर

टेक डेस्क। नए साल पर Smartphone खरीदने वालों के लिए एक सुनहरा मौका है। पिछले दिनों ही लांच किया गया Realme 5 Pro Smartphone को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। एडवांस फीचर्स वाले इस Smartphone को यूथ सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें, Realme 5 Pro का स्टॉक लिमिटेड है। इस Smartphone को फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के बेसिस पर सेल किया जा रहा है।

अगर आपने भी ऑनलाइन सेल से इसे खरीदने की कोशिश की होगी और खरीद भी लिया होगा। लेकिन अगर नहीं मिला तो निराश होने की जरूरत नहीं। अब यही हैंडसेट आपको Rs 2899 की कीमत में मिल रहा है, वो भी पूरी गारंटी के साथ। अगर Realme 5 Pro खरीदने वाले लकी बायर नहीं बन पाते, तो भी आपको नुकसान नहीं होगा।

Realme 5 Pro को Rs 2,899 की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस Smartphone के बेस वेरिएंट की वास्तविक कीमत Rs 13,999 है। आपको बता दें कि www।freekamal।co।in पर इस Smartphone के रिफ्रबिश्ड मॉडल को Rs 2,899 की कीमत में खरीदा जा सकता है। ये ऑफर हालांकि, सीमित यूजर्स के लिए ही है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के तौर पर ये Smartphone कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। ये ऑफर स्टॉक समाप्त होने तक ही अवेल किया जा सकता है।

दरअसल, ये Realme 5 Pro का Refurbished मॉडल है, जो किन्हीं कारणों से वेंडर के पास वापस पहुंचे हैं। अब इन्हें पूरी तरह से सुधारकर और हर फीचर को चेक कर कम दामों में बेचा जा रहा है। लिमिटेड स्टॉक होने के कारण इसकी मांग भी काफी है। बता दें Realme 5 Pro के लिए आपके पास मॉडल या कलर च्वाइस नहीं है। आप लकी हुए, तो ही आपको मिलेगा।

Realme 5 Pro के फीचर्स की बात करें तो ये 6।3 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच फीचर डिजाइन दिया गया है। सिक्युरिटी के लिए इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 4GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाए जा सकते हैं।

फोन के कैमरे की बात करें तो ये 48 MP के प्राइमरी सेंसर के अलावा 8 MP के वाइड एंगल सेंसर और 2,2 MP के प्रोट्रेट और डेप्थ सेंसर से लैस है। फोन में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.