गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां सॉर्ट सर्किट से लोनी इलाके में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मरने वाले सभी 6 लोग एक ही परिवार के थे। जिसमें 5 बच्चे और एक बुजुर्ग शामिल हैं। शुरुआती जांच में हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट के कारण फ्रिज में करंट आ गया था। फ्रिज में करंट उतरने से ही सभी की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक, दिल दहला देने वाला यह हादसा लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर मौलाना आजाद कॉलोनी में हुआ है। मरने वालों की पहचान परवीन (40), फातमा (12), रतिया (8), अब्दुल अजीम (8) और अब्दुल अहद (5) के तौर पर की गई है। 10 साल की एक और बच्ची के जान गंवाने की सूचना है।
इससे पहले ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। संभल से दिल्ली जा रही अर्टिगा कार दनकौर थाना क्षेत्र के खरेली नहर में जा गिरी। इस कार में 11 लोग सवार थे। जिसमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 अन्य गंभीर रुप से घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली स्थित अनाज मंडी की एक इमारत में आग लग गई थी। इस अग्निकांड में 43 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी। मरने वाले ज्यादातर मजदूर बिहार के रहने वाले थे। ये सभी यहां बैग बनाने वाली फक्ट्री में काम करते थे। शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी थी और चिंगारी नीचे रखे केमिकल के बॉक्स पर जा गिरा था। केमिकल पर गिरने के कारण चिंगारी काफी तैजी से फैल गई। जिसने देखते ही देखते विकराल आग का रूप ले लिया। आग और धुआं भरने से फैक्ट्री में कैद होकर रह गए 43 लोगों की मौत हो गई।