सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
हरियाणा के शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किया है कि हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में अब प्रार्थना के दौरान गायत्री मंत्र का भी जाप किया जाएगा।
प्रदेश में बीजेपी जब से सत्ता में आई है तब से कभी गाय, कभी गीता तो कभी योग को लेकर विवाद होता रहता है। इस पूरे मामले को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि गायत्री मंत्र हमारे संतों और महापुरुषों द्वारा विश्व को दिया गया वरदान जैसा है।
गीता के श्लोक पहले ही सिलेबस में शामिल-
मनोहर लाल खट्टर जब से हरियाणा के मुख्यमंत्री बने हैं तब से कभी गाय तो कभी गीता को लेकर चर्चा होती रही है, गीता के कई श्लोकों को हरियाणा शिक्षा विभाग ने सिलेबल का हिस्सा भी बनाया गया है। शिक्षा निदेशालय के आदेश को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, शिक्षा का स्तर कैसे ऊंचा हो, शिक्षा में नैतिकता कैसे आए, उस नाते शिक्षा विभाग ने यह फैसला किया कि सभी सरकारी स्कूलों में सुबह की प्रार्थना में गायत्री मंत्र का जाप किया जाए।
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी सरकारी स्कूलों में प्रार्थना की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ होगी और राष्ट्रगान के साथ प्रार्थना खत्म होगी। जानकारी के अनुसार, इस बाबत हरियाणा सरकार विधानसभा में एक प्रस्ताव लेकर आएगी। विधानसभा सत्र 5 मार्च से शुरू हो रहा है, उम्मीद की जा रही है कि विधानसभा सत्र के तुरंत बाद गायत्री मंत्र को लेकर हरियाणा सरकार नोटिफिकेशन जारी करेगी।