सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
इत्र की खुशबू सबको पसंद होती है और बाजार में आज तरह-तरह के इत्र मौजूद हैं। मगर इत्र कई गंभीर बीमारियों की वजह भी है, हाँ सुनने में अजीब लग रहा है, पर सही है।
इस संबंध में कई अंतरराष्ट्रीय शोध हुए हैं और शोध के अनुसार, इत्र माइग्रेन के भयंकर सिरदर्द से लेकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का कारण भी हो सकता है। इस बात का यकीन करना सच में सभी के लिए मुश्किल है। इस संबंध में विशेषज्ञों ने दावा किया है कि रोजमर्रा के कामकाज में इस्तेमाल होने वाली चीजों में मौजूद रसायन या सुगंध से भी कई गंभीर बीमारियों के होने का खतरा हो सकता है।
सफाई वाले स्प्रे, खुशबू वाले उत्पाद, पेंट, पेट्रोल, डिटरजेंट आदि से माइग्रेन और कैंसर हो सकता है। इस शोध के नतीजे साइंस पत्रिका में प्रकाशित भी हुए हैं। अध्ययन में पाया गया कि खुशबू के प्रति संवेदनशील लोगों को आंखों में जलन, पानी आना, बंद नाक, सिरदर्द और अस्थमा की शिकायत देखी गई।
विशेषज्ञों ने इस संबंध में यह निष्कर्ष 500 लोगों के आंकड़ों पर अध्ययन करने के बाद निकाला है। इसमें देखा गया कि 60 फीसदी मामलों में माइग्रेन का अटैक हुआ, जबकि 68 फीसदी मामलों में नाक और साइनस में परेशानी हुई।