दक्षिण कोरिया के एक हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से अब तक 41 लोगों को मौत हो चुकी है। इस भीषण आग की चपेट में आने से लगभग 71 लोग घायल हैं। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल से बाहर निकाला।
बता दें कि आज सुबह दक्षिण कोरिया के मिर्यांग शहर स्थित सेजोंग हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई। समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, बचाव टीम ने घायलों को बाहर निकालने हेतु हेलीकाप्टर की भी मदद ली। पीड़ितों को अस्पताल से बाहर निकाल कर दूसरे अस्पताल शिफ्ट किया गया है। अब तक वहां पर बचाव कार्य थमा नहीं है। राहत टीम अभी तक घायलों को निकालने और खोजबीन करने में जुटी हुई है।
मिर्यांग शहर के प्रमुख ने बताया कि सभी मरीजों को घटना स्थल से बाहर निकाल लिया गया है। पीड़ित अस्पताल और नरसिंग होम दोनों में बुरी तरह फंसे थे, जिन्हे राहत टीम ने बचा लिया है। कुछ लोगों ने बचाव के दरमियान ही दम तोड़ दिया।