गणतंत्र दिवस के मौके पर केरल सरकार ने आदेश दिया है कि सिर्फ स्कूलों में वहां के प्रमुख ही तिरंगा फहराएंगे। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत ने केरल के एक स्कूल में तिरंगा फहराया। मोहन भागवत ने पलक्कड़ के कर्नाकि अम्मन हायर सेंकेडरी स्कूल में पिछले साल भी तिरंगा फहराया था और इस साल जिला प्रशासन की रोक के बावजूद फिर से तिरंगा झंडा फहराया।
इस हफ्ते की शुरूआत में ही केरल सरकार ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा था कि सभी सरकारी और शिक्षण संस्थानों में सिर्फ वहां के प्रमुख ही तिरंगा झंडा फहराएंगे और कोई नही। यह सर्कुलर फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के विपरीत था, जिसमें स्कूल प्रमुख के साथ ही किसी अन्य को भी यह तिरंगा झंडा फहराने की इजाजत देता है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने यह सर्कुलर मोहन भागवत को ही ध्यान में रखकर जारी किया था।
पिछले साल, तत्कालीन पलक्कड़ जिला कलेक्टर ने एक मेमो कर्नाकि अम्मन हायर सेकेंडरी स्कूल को जारी करते हुए कहा था कि कोई राजनीतिक व्यक्ति एक स्कूल में आकर राष्ट्रीय झंडा फहराए, यह किसी भी तरह से उचित नही प्रतीत होता है।