आज शाम राहत पैकेज का पूरा हिसाब देंगी वित्त मन्त्री

ब्यूरो | navpravah.com
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से जुड़ी सभी डिटेल साझा करेंगी। कल (मंगलवार को) अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने इस आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। 
आर्थिक पैकेज से जुड़ी विस्तृत जानकारी आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बताएंगी। वित्त मंत्रालय के प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने एक निजी चैनल को बताया कि पैकेज की पूरी जानकारी दो-तीन स्टेज में सामने आएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पैकेज से समाज के हर तबके को सहायता मिलेगी।
कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई और देश को फिर से खड़ा करने के लिए मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है। कल अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने बताया कि देश के जीडीपी का लगभग दस प्रतिशत आर्थिक पैकेज के रूप में प्रदान किया जाएगा, ताकि इस संवेदनशील समय में देश को और देशवासियों में मज़बूत बनाया जा सके। 
20 लाख करोड़ का राहत पैकेज देश की जीडीपी का करीब 10% है। ये धनराशि 2020-21 के स्वीकृत बजट यानि 30 लाख करोड़ से करीब 10 लाख करोड़ कम है। प्रधानमंत्री ने साफ किया इस आर्थिक पैकेज से कुटीर उद्योग, लघु-मंझोले उद्योग, श्रमिकों, किसानों और मध्यम वर्ग को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही भारतीय उद्योग जगत को भी नई ताकत देगा। 
आज शाम वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण इस राहत पैकेज की विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में देंगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.