कुख्यात ड्रग्स तस्कर El Chapo के बेटे को गिरफ्तार करते ही मैक्सिको में जबरदस्त गोलाबारी !

वर्ल्ड डेस्क। कुख्यात ड्रग्स तस्कर जोआक्विन ‘अल चापो’ गुजमैन के बेटे को गिरफ्तार करना मैक्सिकों को महंगा पड़ गया। इसके बाद से ही मैक्सिको में भारी लड़ाई छिन गई। जिसके बाद अल चापो के समर्थकों ने पुलिस और सेना पर हमला कर दिया। पूरे शहर में जबरदस्त गोलीबारी की गई। हिंसा को ज्यादा बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों ने ने गुज़मैन को छोड़ दिया और वापस चली गई।

गुज़मैन परिवार के एक वकील ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया कि Ovidio जीवित और फ्री है। वहीं, मेक्सिको के राष्ट्रपति Andrés Manuel López Obrador ने कहा कि वह इस घटना पर चर्चा करने के लिए अपनी सुरक्षा कैबिनेट की बैठक आयोजित करेंगे।

बता दें कि मेक्सिको के सबसे कुख्यात ड्रग्स माफिया अल चापो को अमेरिका की एक अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है। अल चापो को दुनिया के सबसे शक्तिशाली गिरोहों में से एक गिरोह के सरगना के रूप में कई अपराधों को अंजाम देने का दोषी पाया गया था।

मेक्सिको के कुख्यात ड्रग तस्कर जोआकिन El Chapo Guzmán को अमेरिका की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जेलों में शुमार मैनहटन जेल में रखा गया है। इसी जेल में ओसामा बिन लादेन के संगठन अलकायदा के आतंकियों को रखा जाता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.