इंडियन महिलाओं के पहनने वाले कुर्ते को बोहो ड्रेस बताकर बेच रहा इंग्लैंड !

लाइफस्टाइल डेस्क। इंग्लैंड में कपड़े का एक ब्रैंड है। जिसका का नाम thrifted है। बीते कुछ दिनों से इस ब्रैंड को ट्विटर पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

बताया जा रहा है यह ब्रैंड vintage boho dress के नाम से पारंपरिक भारतीय कुर्ते और कमीज़ बेच रही है। भारतीय कुर्ते-कमीज़ और बोहो ड्रेस में बहुत अंतर है। दोनों अलग-अलग देश के पहनावे हैं और कुर्ता भारत का पारंपरिक परिधान है। ऐसे में थ्रिफ्टेड के ऊपर देश की संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया जा रहा है।

असल में जिस ड्रेस को इन्होंने अपनी वेबसाइट पर vintage boho dress के नाम से सेल पर लगाया है वो एक भारतीय पारंपरिक परिधान है। इसे सूट या सलवार कमीज कहा जाता है। लेकिन यह वेबसाइट इस कपड़े का केवल ऊपरी हिस्सा जिसे कुर्ता कहा जाता है, को vintage boho dress कहकर प्रचारित कर रहा है।

हालांकि वेबसाइट ने अब इन ड्रेसेज को हटा लिया है। मेट्रो नाम की वेबसाइट के हवाले से यह बात सामने आई है कि thrifted।com ने एक सेकंडहैंड ड्रेस सप्लायर से ये सभी कपड़े खरीदे थे। इस सप्लायर ने इन ड्रेसेज को बोहो ड्रेसेज कहकर बेचा था। जब लगातार सोशल मीडिया पर लोग थ्रिफ्टेड को ट्रोल करने लगे, तब जाकर उन्होंने इन सारे कपड़ों की फिचरिंग अपने साइट से हटा ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.