एनपी न्यूज़ डेस्क |Navpravah.com
2018 में होने वाले 11वें आईपीएल की बोली में खिलाड़ियों के बाद हर जगह चर्चा प्रीति जिंटा की हो रही है। पहले दिन उन्होंने खिलाड़ियों के लिए जिस तरह से बोली लगाई है, उस कारण सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है। जिस तरह प्रीति जिंटा बोली लगा रही थीं, उसे देखकर उनकी ही टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सके। सहवाग के बाद दूसरे लोगों ने भी उनके इस अंदाज पर खूब मजे लिए।
आईपीएल के एक नियम ने प्रीति जिंटा का पारा भी गर्म कर दिया। शनिवार को पहले दिन के ऑक्शन के बाद किंग्स इलेवन की को-ऑनर प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया पर कहा, कि उन्हें राइट टू मैच कार्ड से नफरत है। दरअसल नीलामी के दौरान पांच बार ऐसा हुआ जब प्रीति ने किसी खिलाड़ी को अपनी टीम के लिए खरीदा, लेकिन दूसरी टीम ने उस खिलाड़ी को राइट टू मैच कार्ड के जरिए वापस ले लिया।
पहली बोली में शिखर धवन पर किसी ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई, लेकिन प्रीति की वजह से ही उनकी बोली की कीमत 5.20 करोड़ तक पहुंच गई । इसके बाद किसी ने भी बोली नहीं बढ़ाई, लेकिन प्रीति की लगाई इस आखिरी बोली पर सनराइजर्स हैदराबाद ने राइट टू मैच का इस्तेमाल कर प्रीति को धवन की खरीदारी करने नहीं दिया।
इसके बाद अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को भी प्रीति जिंटा खरीदने के लिए बहुत ही उत्सुक दिखीं, लेकिन जैसे ही राशिद खान की बोली बढ़कर 9 करोड़ हुई। हैदराबाद सनराइजर्स ने आरटीएम का प्रयोग कर उन्हें प्रीति की टीम में जाने से रोक दिया।