भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 श्रृंखला का दूसरा मैच कल सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क पर खेला जाएगा। एकदिवसीय श्रृंखला में दक्षिण अफ़्रीकी टीम को 5-1 से पटखनी देने के बाद भारतीय टीम टी20 श्रृंखला में भी 1-0 से आगे चल रही है। भारतीय खिलाडियों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए जहां भारतीय टीम एक और इतिहास बनाने की ओर अग्रसर है, वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति पैदा हो चुकी है।
कल भारतीय टीम सेंचुरियन की पिच पर अपना पहला टी20 मैच खेलने उतरेगी। इससे पहले भारतीय टीम ने इस पिच पर 13 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले हैं। इस पिच पर यह भारत का पहला टी20 मैच होगा। सेंचुरियन की पिच पर सबसे ज्यादा टोटल स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने 241 रन 2009 में इंग्लैंड के सामने बनाये थे। हालाँकि यह पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए एक समान ही है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने यहाँ 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 3 में जीत तो 3 में हार मिली है।
सेंचुरियन की पिच जहाँ बल्लेबाजों को बेहद रास आती है, तो वहीँ गेंदबाजों ने भी इस पिच पर शानदार प्रदर्शन किया है। 2013 में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए द्विपक्षीय श्रृंखला में पाकिस्तानी गेंदबाज उमर गुल ने 2.2 ओवरों में महज 6 रन देकर 5 विकेट हासिल किये थे। पिछले मैच में भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट झटककर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी थी।
आगामी मैचों में भी भुवनेश्वर से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। वहीँ बल्लेबाजी की बात करें, तो कप्तान कोहली को टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपने 2000 रन पूरे करने के लिए महज 18 रन की जरूरत है। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले और विश्व के तीसरे बल्लेबाज बनेंगे।