आतंकियों ने आज एक बार फिर सेना के जवानों को अपनी गोलाबारी का निशाना बनाया है। आतंकियों ने इस बार कश्मीर के मंगलपोरा क्षेत्र में आनेवाले एयरफोर्स स्टेशन पर फायरिंग की है। आतंकियों के इस हमले में अब तक कोई क्षति या हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही आतंकियों ने सुंजवान के आर्मी कैम्प को निशाना बनाया था। सुंजवान आतंकी हमले में सेना के छह जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में सेना ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया था। सुंजवान आतंकी हमले में सूबेदार मदन लाल चौधरी, सूबेदार मोहम्मद अशरफ मीर, हवलदार हबीबुल्लाह कुरैशी, नायक मंजूर अहमद, लांस नायक मोहम्मद इकबाल, हवलदार राकेश चंद्रा शहीद हुए थे।
2016 में भी आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर फिदायीन हमला किया था। पठानकोट हमले में सेना ने 4 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। इस हमले में तीन वायु सैनिक शहीद हो गए थे और 6 सुरक्षा कर्मी घायल हो गए थे।