राजनीति में प्रवेश करने की तैयारी में हैं कंगना रनौत

राजनीति में प्रवेश करने की तैयारी में हैं कंगना रनौत

पारुल पाण्डेय | Navpravah.com

बॉलिवुड में अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जानेवाली अभिनेत्री कंगना रनौत आजकल अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग में लगी हैं। खबरों की माने तो कंगना राजनीति में भी अपना कदम रखने पर विचार कर रहीं हैं। आपको बता दें कि कंगना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई बार मुलाकात कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, सुनने में आ रहा है कि कंगना की समझदारी और अभिनय से मोदी भी उनसे खूब प्रभावित हैं।  
  
बता दें कि दो साल पहले स्वच्छता अभियान के लिए कंगना ने एक विडियो में काम किया था, जिसमें  कंगना ने माँ लक्ष्मी का रोल निभाया था। इस वीडिओ में उन्होंने साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करती नजर आई थीं। बताया जा रहा है कि इस वीडियो संदेश के सिलसिले में कंगना पहली बार पीएम मोदी से मिली थीं। इस वीडियो की मेकिंग से जुड़े लोगों का कहना है कि पीएम की सहमती से कंगना को इस वीडिओ में रोल दिया गया था।  

मिली जानकारी के अनुसार, कंगना रनौत अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से राजनीति में आएंगी। बता दें कि कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी की रहनेवाली हैं। सीटर के अनुसार, कंगना अपने क्षेत्र से राजनीति  के मैदान में उतरेंगी। उन्होंने राजनीति के माहौल को भी समझना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि कंगना इन दिनों फिल्मों के चुनने में इस बात का काफी ध्यान रख रही हैं कि उनकी छवि बेहतर बनी रहे।

सूत्र का कहना है कि वह कोई ऐसी कहानी का हिस्सा नहीं बनेंगी, जिससे उनकी पब्लिक इमेज बिगड़ जाए। जबकि कंगना ने एक निजी वेबसाइट को बताया कि मैं कभी भी पॉलिटिक्स नहीं जॉइन करूंगी, जिसकी वजह है राजनीती करने वाले लोग जो सिर्फ सफेद रंग के बोरिंग कपड़े पहनते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.