एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दिल्ली पुलिस ने आज प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली में बढ़ रहे अपराध से जुड़े कई तरह के आंकड़ों को जारी किया है। इन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में होने वाले विभिन्न अपराधों में 12 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ है।
दिल्ली में साल 2016 की तुलना में 2017 के दौरान अपराध में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है। दिल्ली में सबसे ज्यादा वाहन चोरी और दूसरी चोरियों के मामले बढ़ गये हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, ऑनलाइन एफआईआर के ट्रेंड की वजह से क्राइम के ग्राफ में इजाफा हुआ है, वहीं आंकड़ों की माने तो रेप के मामलों में कमी आयी है, ये बात राहत देने वाली है।
साथ ही पिछले वर्ष महिलाओं से अपराध में थोड़ी सी कमी दर्ज की गई है और रेप के मामले में कमी के बाद करीब 2049 रेप के मामले दर्ज किए गए हैं। आँकड़ो के अनुसार, मादक पदार्थों की तस्करी में 25 फीसदी ज्यादा गिरफ्तारी वर्ष 2017 में हुई है और एनडीपीएस एक्ट के तहत 491 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं हथियारों के साथ साल 2017 में 1141 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो वहीं वर्ष 2016 में 745 लोग गिरफ्तार हुए थे।