‘मोहल्ला अस्सी’ को सेंसर बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी, ‘A’ सर्टिफिकेट के साथ होगी रिलीज

अब 'मोहल्ला अस्सी' होगी रिलीज़

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 

‘पद्मावत’ के बाद अब आखिरकार सनी देओल की फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ को भी सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, फिल्म को मात्र एक कट के साथ रिलीज किया जा रहा है। 
 
चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग 2011 में शुरू हुई थी, लेकिन इसके कुछ सीन लीक हो गए थे। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इस पर बवाल कर दिया था। जिसके बाद फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया। यह मामला कोर्ट तक गया, लेकिन इस सबके बीच फिल्म 2015 में लीक हो गई और एकदम से इंटरनेट पर वायरल हो गई। जिसका सीधा असर इस फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है। 
 
‘मोहल्ला अस्सी’  हिंदी लेखक काशीनाथ सिंह के उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ पर आधारित है। ‘मोहल्ला अस्सी’ पर 2016 में सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी, क्योंकि इसे धार्मिक मान्यताओं पर प्रहार बताया जा रहा था। यह फिल्म सेंसर बोर्ड के ट्रिब्यून में भी गई, जहां से इसमें कुछ कट सुझाए गए, लेकिन फिल्म निर्माताओं ने इन्हें मानने से इनकार कर दिया, क्योंकि इससे फिल्म की नींव ही ख़त्म हो सकती थी। फिर मामला दिल्ली हाईकोर्ट में गया और अब फिल्म सिर्फ एक कट के साथ रिलीज हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.